लखनऊ: धोखाधड़ी कर एटीएम कार्ड बदलकर खाते से पैसा निकालने वाला शातिर गिरफ्तार
विधान केसरी समाचार
लखनऊ। 7 हजार रुपये नकदी सहित एक एटीएम कार्ड कूटरचित नम्बर प्लेट व बाइक बरामद, आलमबाग पुलिस ने सोमवार को धोखाधड़ी कर एटीएम कार्ड बदलकर खाते से पैसा निकालने वाले शातिर को थाना क्षेत्र स्थित रेलवे सेतु निगम कारखाने की ओर से आने वाले रोड पर टेढी पुलिया की ओर जाने के लिए राजकीय उद्यान से गिरफ्तार किया है। आलमबाग कोतवाली प्रभारी कपिल गौतम ने बताया कि पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपित ने अपना परिचय त्रिभुवन पुत्र छोटेलाल उर्फ हेतराम मूल निवासी ग्योडी थाना खन्ना जिला महोबा हाल पता अमिताभ श्रीवास्तव का किराये का मकान मोहल्ला ओमनगर थाना आलमबाग लखनऊ के रूप में दिया है। पकड़े गए शातिर के पास से पुलिस ने तलाशी के दौरान 7 हजार रुपये नकदी सहित एक इण्डियन बैंक का एटीएम कार्ड कूटरचित नम्बर प्लेट कपड़े मे सील सर्व मोहर व बाइक बरामद किया गया है। वहीं पुलिस के अनुसार बीते 26 दिसम्बर को सरोजनी नगर बदली खेड़ा निवासी मोहम्मद इरफान पुत्र मेहरबान थाना क्षेत्र स्थित पटेल नगर स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम बूथ से अपने एटीएम कार्ड के द्वारा रुपए निकालने गया, जहां पर एक अज्ञात व्यक्ति आकर पीड़ित के एटीएम कार्ड अपने एटीएम कार्ड से आपस में बदल खाते से 25 हजार रुपये पार कर दिया। घटना की जानकारी होने पर पीड़ित ने स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर आरोपित को गिरफ्तार किया गया है आरोपित पर बाँदा कोतवाली नगर जनपद बाँदा चोरी, थाना गोविन्द नगर जनपद कानपुर नगर में धोखाधड़ी आर्म्स एक्ट थाना नोएडा जनपद गौतमबुद्ध नगर एनडीपीएस एक्ट थाना मौदहा जनपद हमीरपुर से जेल जा चुका है। वहीं आरोपित को थाने में दर्ज मुकदमे के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।