लखनऊ: कुँवर्स ग्लोबल स्कूल के स्थापना दिवस पर वृद्धाश्रम और बाल गृह में किया सहयोग
विधान केसरी समाचार
लखनऊ । राजधानी लखनऊ के देवा रोड स्थित कुँवर्स ग्लोबल स्कूल ने अपने संस्थापक कुंवर यशार्थ के जन्मदिन के अवसर पर विद्यालय का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए 40 वृद्धों और 60 अनाथ बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत, विद्यालय ने राजकीय बाल गृह अनाथालय में 60 अनाथ बच्चों को वस्त्र वितरित किए और उम्मीद नामक संस्था के वृद्धाश्रम में 40 वृद्धों को ताजी सब्जियां प्रदान की। इस पहल से समाज के दोनों ही तबकों को सहारा देने का प्रयास किया गया।
विद्यालय के प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने अपने उदबोधन में कुंवर यशार्थ के जीवन और उनके मूल्यों को साझा किया, जिन्होंने विद्यालय को एक मिसाल बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों के द्वारा समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प लिया और दूसरों की मदद करने के महत्व को समझाया।
इस अवसर पर, कुंवर यशार्थ की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूरा योगदान दिया और इसे एक यादगार अवसर बनाया।
कुँवर्स ग्लोबल स्कूल की यह पहल समाज सेवा में एक महत्वपूर्ण कदम है और विद्यार्थियों को समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को समझाने के लिए प्रेरित करती है।