संग्रामपुरः मकरसंक्रांतिः मुफ्त में दी गई 20 दुधारू गाय

0

 

विधान केसरी समाचार   

संग्रामपुर/अमेठी। मंगलवार को मकरसंक्रांति के पर्व पर संग्रामपुर क्षेत्र के विभिन्न गोशालाओ से 20 दुधारू गाय पालन पोषण करने वाले पशुपालकों को मुफ्त में दुधारू गाय दी गई। राजकीय पशु चिकित्सालय संग्रामपुर प्रभारी डॉ प्रदीप पाण्डेय ने बताया कि आज मकरसंक्रांति पर्व है जिसमें संग्रामपुर क्षेत्र के चण्डेरिया, ठेंगहा, इटौरी,बनवीरपुर,गोरखा पुर,भौसिंहपुर, कसारा,जरौटा,ग्राम पंचायत में स्थापित गौशाला में रूचिकर व जरूरतमंद पशु पालकों को दुधारू गाय मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत मुफ्त में दी गई। पशुपालकों को प्रतिदिन 50 रूपए की दर से उनके बचत खाते में जमा करा दिया जाएगा। जिससे गाय की सेवा हो और परिवार में गाय का शुद्ध दूध मिल सके।इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी मिथिलेश यादव, धर्मेंद्र पटेल, अजीत सिंह, शशिकांत सिंह,प्रधान चण्डेरिया तुफैल खां, प्रधान ठेंगहा सुदामा देवी, प्रधान कसारा प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह ट्वेंटी, प्रधान मंशाराम, प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह गोरखा पुर प्रधान भवसिंहपुर अशोक कुमार उपाध्याय, पशुधन प्रसार अधिकारी भारत वर्मा, पशु अस्पताल संग्रामपुर के पैरावेट विकास सिंह, आशीष तिवारी, नरेंद्र बहादुर सिंह,आदि मौजूद रहें।