संग्रामपुर: प्रधान संघ अध्यक्ष ने क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्धघाटन 

0

 

विधान केसरी समाचार

संग्रामपुर/अमेठी। मंगलवार को मकरसंक्रांति के पर्व पर चैलेंजर क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता 2025 का संग्रामपुर प्रधान संघ अध्यक्ष संजय सिंह मुन्ना ने फीता काट कर व बैट से छक्का लगाकर उद्घाटन किया। उन्होंने युवाओं के हौसले बढ़ाने के लिए सभी खेल प्रतियोगिता का सहयोग करने में आगे रहते हैं।इसी कड़ी में चैलेंजर क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन फीता काट कर व बैटिंग करके किया।साथ ही इस खेल प्रतियोगिता को  और भी अच्छी तरह से आयोजित कराने के लिए 11000 रूपये की नकद राशि व्यवस्थापक के हाथों में दी।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवाओं का हौसला बढ़ाने का सहयोग रहने की भावना से सभी खेल प्रतियोगिता में मैं जाता हूं और सहयोग के भावना से सहयोग भी करता हूं। इन्होंने बताया कि इससे पहले चण्डेरिया, क्रिकेट टूर्नामेंट, धौरहरा की कुश्ती प्रतियोगिता,और आज संग्रामपुर के समीप चैलेंजर क्रिकेट प्रतियोगिता सभी में मैं उपस्थित होकर युवाओं का हौसला बढ़ाने का प्रयास करता हूं।इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रधान संघ अध्यक्ष संग्रामपुर संजय सिंह मुन्ना का माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया। चैलेंजर क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक ने कहा कि प्रधान संघ अध्यक्ष संजय सिंह मुन्ना का युवाओ नहीं बल्कि पूरे समाज के हर वर्ग के साथ सहयोग रहा है । उन्होंने कहा खेल प्रतियोगिता,पढ़ने लिखने की बात हो कंबल वितरण हो सभी कार्यों में इनका सराहनीय योगदान रहा है।इस अवसर पर अंकित सिंह,अजय पाण्डेय,राजन तिवारी, शैलेन्द्र सिंह डम्पी,शिव प्रताप सिंह बाबा,दीपक सिंह, रमेश सिंह, सहित भारी संख्या में क्रिकेट प्रेमी खेल मैदान में पहुंच कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने का काम किया।