संग्रामपुर: उमेश डेन्टल क्लीनिक में बांटा गया कंबल

0

विधान केसरी समाचार 

संग्रामपुर/अमेठी। मंगलवार को मकर संक्रांति पर्व पर उमेश डेन्टल क्लीनिक बारामासी चैराहा अमेठी के डॉक्टर उमेश कुमार के पुत्र समर्थ के हाथों बुजुर्ग असहाय महिलाओं को भीषण ठंड से बचाव के लिए गर्म कम्बल दिया।इस अवसर पर डॉ उमेश डेन्टल क्लीनिक बारामती ने बताया कि इस मेरा पुत्र समर्थ की भावना दीन दुखियों की सेवा में रहता है इसकी भावन का सम्मान रखते हुए आज इस क्षेत्र की असहाय बुजुर्ग महिलाओ को समर्थ के हाथों कंबल वितरित किया गया।इस अवसर पर दर्जनों महिलाओं को कंबल दिया गया साथ ही जलपान की भी व्यवस्था कराई गई।इस कार्यक्रम में अशोक सिंह, त्रिभुवन दत्त,दीपक आर्या, राघवेन्द्र शुक्ला, जियालाल, हंसराज यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।