बाराबंकीः 57 किसानों को दिया गया पम्पसेट

0

 

विधान केसरी समाचार

बाराबंकी। मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के तहत कल मसौली ब्लाक के 57 किसानो को पम्पसेट दिया गया। पम्पसेट पाकर लाभार्थी किसानों के चेहरे पर खुशियां छा गई। पम्पसेट इंजन पाने वाले किसानों ने सरकार की इस पहल की सराहना की और इसे कृषि क्षेत्र के लिए लाभकारी बताया।

विकास खण्ड मसौली के विभिन्न गाँवो से आये किसानो को पम्पसेट का वितरण करते हुए अवर अभियंता लघु सिंचाई अरुण कुमार व्यास ने कहा कि मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना प्रदेश के किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने और उनकी कृषि संबंधी समस्याओं का समाधान करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह योजना किसानों की सिंचाई की आवश्यकताओं को पूरा करने और कृषि उत्पादन में वृद्धि करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

डीजल पम्पसेट की सहायता से किसान अपनी फसल की समय पर सिंचाई कर सकेंगे, जिससे कृषि क्षेत्र में सुधार होगा। कार्यक्रम मे सामान्य एवं अनुसूचित जाति के दस-दस किसानो को हौज व पम्पसेट व सामान्य जाति के 20 व अनुसूचित जाति के 17 किसानो को मात्र पम्पसेट दिया गया। इस मौके पर बीटी प्रमोद कुमार, संतोष कुमार सहित कृषक मौजूद रहे।