बाराबंकी: परम्परागत तरीके से मनाई मकर संक्रांति

0

 

विधान केसरी समाचार

जैदपुर/बाराबंकी । मकर संक्रांति (खिचड़ी) का त्यौहार क्षेत्र में आज परम्परागत एव उल्लास के साथ मनाया गया। जगह जगह खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। मकर संक्रांति का पर्व गुरुवार को क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने तड़के स्नान कर विधि विधान से पूजन अर्चन किया। साथ ही मंदिरों में मत्था टेककर मंगलमय जीवन की कामना की। ग्राम पंचायत अमदहा स्थित शिरडी साई मन्दिर में समरसता भोज का आयोजन किया गया जिसमें समाज के सभी वर्ग के लोगो ने एक साथ खिचड़ी खाई।

कस्बा रसौली स्थित श्री रामेश्वर महादेव मंदिर में सुंदरकांड पाठ के साथ- साथ खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शोभा मे कई प्रतिष्ठित धार्मिक और सामाजिक हस्तियों की उपस्थिति रहे। जगद्गुरु महामण्डलेश्वर स्वामी प्रमोधानंद गिरि जी ने कार्यक्रम में शिरकत की। इसके अलावा हरिद्वार से पधारे राम महेश मिश्रा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रांत के राम किशोर, गोवर्धन मथुरा से स्वामी सत्यानंद गिरि जी उपस्थित हुए कार्यक्रम के संयोजक शिव शंकर विराजमान मंदिर समिति के अध्यक्ष सुशील गुप्ता, अरुण गुप्ता, सतीश जयसवाल व कार्यक्रम में मौजूद लोग स्थानीय समाज के प्रमुख लोगों में सोनू गुप्ता भोले, संतराम रावत, अवध राम रावत, चंदन कुमार, रामू रावत सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया। ग्रामवासियों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर अनुष्ठान का लाभ लिया व प्रसाद ग्रहण किया।