लखनऊः केजीएमयू की छात्रा ने हॉस्टल से लगाई छलांग, अच्छी डॉक्टर न बन पाने का नोट छोड़ा, छात्रा आईसीयू में गंभीर हालत में भर्ती

0

 

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। लखनऊ के किंग जॉर्ज यूनिवर्सिटी से एमडी मेडिसिन की पढ़ाई कर रही एक छात्रा ने मंगलवार को रेजिडेंट हॉस्टल के चैथी मंजिल से छलांग लगा दी है। छात्रा का अर्धचेतन शरीर सुबह 8रू 15 मिनट पर सुरक्षा कर्मी के द्वारा देखा गया जिसके बाद उसने प्रोवेस्ट को सूचना दी गई। इसके उपरान्त तुरंत छात्रा को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर के आईसीयू में एडमिट करवाया गया है। वही इस घटना की सूचना कुलपति मोहदया को भी दे दी और गई है और उसके कानपुर स्थित अभिवावकों को घटना की सूचना दे दी गई है। फिलहाल छात्रा के ट्रामा सेंटर मे एडमिट होते ही सर्जरी फैकल्टी के डा. समीर मिश्रा एवं डा. अनिता सिंह की अगवाई मे उसको इलाज दिया जा रहा है। छात्रा को स्टेबलियाज करने के बाद उसका सीटी स्कैन, खून की जांचो सहित अन्य जाचे कराई जा रही है। छात्रा को ट्रामा सेंटर के सीसीएम विभाग के क्रिटिकल केयर यूनिट मे रखा गया है। छलांग लगाने से पहले मेडिकल छात्रा प्रकृति वासवानी ने एक नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने एक अच्छी डॉक्टर न बनने की बात लिखी है।मूल रूप से कानपुर की रहने वाली छात्रा प्रकृति वासवानी केजीएमयू के रेजिडेंट हॉस्टल की चैथी मंजिल पर निवास करती थी। गंभीर रूप से घायल छात्रा को केजीएमयू के आईसीयू में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। छात्रा ने छलांग लगाने से पहले एक नोट भी लिखा था। फिलहाल पुलिस सभी तथ्यों को ध्यान मे रखते हुये जांच शुरु कर दी है।