लखनऊः मकरसंक्रांति पर लोगों में दिखी आस्था, लोग पूजा पाठ, हवन जप तप में दिखें लीन

0

 

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। लखनऊ जिले बक्शी का तालाब के कठवारा ग्राम स्थित जगत जननी मां चंद्रिका देवी मंदिर परिसर में मेला समिति सदस्य जितेन्द्र सिंह कल्लू द्वारा पिछले 19 सालों से खिचड़ी भोज कार्यक्रम किया जा रहा है। बता दें कि मंगलवार को मकर-संक्रांति के पावन पर्व पर जितेन्द्र सिंह कल्लू द्वारा खिचड़ी भोज कार्यक्रम किया गया,जिसमें सुबह की आरती के बाद सुबह 7 बजे खिचड़ी भोज चालू कर दिया गया और दोपहर 12 तक लगभग 3000 हजार भक्तों ने खिचड़ी का प्रसाद पाया। वहीं सायंकाल तक भक्तों की संख्या 11000 के पार जा पहुंच गई और मंदिर परिसर में पुलिस की चाक-चैबंद व्यवस्था दिखाई दिया। वहीं मकर संक्रांति पर्व मंगलवार सुबह से ही कड़कड़ाती ठंड के मौसम में भी भक्तों की आस्था का केंद्र मां चंद्रिका देवी मंदिर बना रहा, जहां पर लाखों की संख्या में मां चंद्रिका देवी के भक्त आकर अपनी जीवन को धन्य बना रहे हैं। वहीं मां चंद्रिका देवी मेला समिति एडिटर शुभकरन सिंह ने बताया कि मां चंद्रिका देवी मंदिर लखनऊ जिले ही नहीं अन्य जिलों व प्रदेशों में विख्यात है मां चंद्रिका देवी के दर्शन मात्र से ही भक्तों के संकट दूर हो जाते हैं। वहीं सावन सिंह चैहान उर्फ बाबा ने बताया कि पिछले 25 सालों से मां चंद्रिका देवी की सुबह की नित्य आरती मैं करता आया हूं मां चंद्रिका देवी में भक्तों एवं लोगों की आस्था हैं खिचड़ी के महा पावन पर्व पर मेला समिति सदस्य कठवारा गांव निवासी जितेन्द्र सिंह कल्लू द्वारा 25 सालों से खिचड़ी का कार्यक्रम किया जा रहा हैं मकर संक्रांति के दिन सुबह से लेकर सायं काल तक करीब 11 000 मां के भक्तों ने खिचड़ी का प्रसाद पाया हैं।