मिर्जापुर में दबंग लड़की ने सरेआम ऑटो ड्राइवर को धुना, नीचे गिराकर ऊपर चढ़ गई और दीं गालियां
यूपी के मिर्जापुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दबंग लड़की ने एक ऑटो ड्राइवर की सरेआम पिटाई कर दी है। इसका वीडियो भी वायरल हो गया है, जिसके बाद पीड़ित ऑटो ड्राइवर न्याय की गुहार लगा रहा है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दबंग लड़की ऑटो ड्राइवर का कॉलर पकड़कर उसकी पिटाई कर रही है। लड़की इस ड्राइवर को पीटते-पीटते ऑटो के अंदर ही नीचे गिरा लेती है और फिर उसके ऊपर चढ़ जाती है।
ये लड़की यहीं नहीं रुकती बल्कि ऑटो ड्राइवर को ऑटो से बाहर निकालकर भी पीटती है और जमकर गालियां भी देती हैं। हालांकि हम आपको यहां पर जो वायरल वीडियो दिखा रहे हैं, उसमें गालियों की भरमार होने की वजह से ऑडियो को म्यूट किया गया है।
इस दबंग लड़की ने न केवल ऑटो ड्राइवर को पीटा बल्कि उसका वीडियो बनवाकर अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड भी कर दिया। ड्राइवर पूछता रहा कि उसकी गलती क्या है लेकिन लड़की उसे पीटती रही। ड्राइवर हाथ जोड़कर माफी भी मांगता रहा लेकिन लड़की ने उसे पीटना नहीं छोड़ा।
इससे पहले भी लड़की द्वारा इंस्टाग्राम पर अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए, नकली असलहों के साथ वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डाला गया है। लोगों का कहना है कि फॉलोअर बढ़ाने के लिए वह ऐसे वीडियो डालती है।
वहीं इस मामले में पीड़ित ऑटो ड्राइवर ने लड़की के खिलाफ थाना कटरा कोतवाली में मामला दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। इस मामले में ऑटो ड्राइवर का बयान भी सामने आया है। उसका कहना है कि उसने लड़की से केवल किराया मांगा था लेकिन लड़की का कहना था कि वो स्टूडेंट है और किराया नहीं देगी। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ा और लड़की ने उसकी सरेआम पिटाई की। ऑटो ड्राइवर का कहना है कि उसे न्याय चाहिए और अपने अपमान का बदला चाहिए।
ऑटो ड्राइवर ने कहा कि वह भी हाथ उठा सकता था लेकिन सामने लड़की होने की वजह से उसने हाथ नहीं उठाया। वह पुलिस और प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहा है। उसका कहना है कि क्या गरीब आदमी को कोई भी पीट सकता है?