Sonebhadra: पूर्व सांसद का कहना है की अनुप्रिया पटेल तो कुछ ठीक है लेकिन उनके पति आशीष पटेल को धन और पद का घमंड हो गया है। वीडियो वायरल

0

आशीष पटेल का 2 से 4 करोड़ रुपये का महीने का आमदनी है पूर्व सांसद यही नहीं रुके उनका कहना है की 2 जिलों के बजट का पैसा भी है।

सोनभद्र ब्यूरो

सोनभद्र। अपना दल एस से पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो मे वह कुछ समर्थकों के साथ बैठकर बात – चीत कर रहै है इस दौरान अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के ऊपर गंभीर आरोप लगा रहे है पूर्व सांसद का कहना है की अनुप्रिया पटेल तो ठीक है लेकिन उनके पति आशीष पटेल को धन और पद का घमंड हो गया है। साथ ही यह भी आरोप लगाया की आशीष पटेल का 2 से 4 करोड़ रुपये का महीने का आमदनी है पूर्व सांसद यही नहीं रुके उनका कहना है की 2 जिलों के बजट का पैसा है और उनके गुर्गे काम करके बन्दर बाट कर रहे है।
इतना ही नहीं खनन मे बालू, गिट्टी और क्रेशर प्लांट भी लगा लिया। इतना ही नहीं बुंदेलखंड बांदा में सब उनके रिश्तेदार बालू में काम कर रहे हैं जिससे दो-चार करोड रुपए महीने इनका आने लगा है।वहीं बैठे एक समर्थक का कहना है कि पूर्व सांसद पकौड़ी लालकोल ने बसपा को इसलिए छोड़ दिया कि गरीबों को हम नहीं छोड़ सकते और बसपा को छोड़कर वह घर चले आए।
वहीं धरकार बिरादरी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष बताने वाले बुधन का कहना है कि जमीदारी तोड़ दी वहीं पूर्व सांसद भी कह रहे हैं कि धीरे-धीरे सब समाप्त हो गया वही उनका कहना है कि अनुप्रिया पटेल यदि चुनाव जीती हैं तो पल बिरादरी के दम पर चुनाव जीती हैं चाहे सोनभद्र से हो या मिर्जापुर से वही बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी नई पार्टी का भी जिक्र करते हुए बताया कि विंध्य क्षमता मूलक समाज पार्टी बनाए हैं। इसके साथ ही पूर्व सांसद पकौड़ी लालकोल ने यह भी बताया कि आशीष पटेल के द्वारा ही उनकी बहू को सोनभद्र से संसदीय हारने के बाद उनकी बहू से यह कहा कि तुम्हारे पकौड़ी लाल कल के द्वारा सपा का पैसा बांटने और प्रचार करने के वजह से तुम्हारी हर हुई है जिसकी वजह से अब बहू नाराज है और वह त्योहार पर भी घर नहीं आती है। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि आशीष पटेल ने 50 को कार्यकर्ताओं के बीच में यह कहा कि अब आप जा सकते हैं अब हमारे यहां आने की जरूरत नहीं है वही अपने बहू के बारे में उन्होंने कहा कि रिंकी से हमारा खून का रिश्ता नहीं है लेकिन उसके जो बच्चे हैं वह हमारा खून है और उनसे मिलने के लिए हम बीच-बीच में जाते रहते हैं।