जायस: मानक के दायरे मे रहा आयुष्मान आरोग्य मंदिर सेन्टर
जल्द सार्टिफिकेट पर लगेगी मोहर
विधान केसरी समाचार
जायस/अमेठी। आयुष्मान आरोग्य मन्दिर नवनिर्माण सेन्टर पर पहुचे नेशनल असेसर डा० जागृति बहुगुणा एंव डा०शाइस्ता गनई जी,आपको बताते चले की अमेठी जनपद के तहसील तिलोई ब्लॉक मे अब तक 24 आयुष्मान आरोग्य मंदिर का पहल हो चुका है। इसी कडी मे मानक देख रेख करने आये हेल्थवेलेन सेन्टर नेशनल आफ इंडिया की टीम तिलोई के ग्राम सभा बेलवा हसंनपुर मे नवनिर्माण बना आयुष्मान आरेग्य मन्दिर सेन्टर जहा मानक स्वरूप हुये कार्य का अधिकारियों ने जमकर प्रशंसा किया। तिलोई बेलवाहसनपुर नवनिर्माण आयुष्मान आरोग्य मन्दिर सेन्टर पर हेल्थ वेलेन सेन्टर नेशनल आफ इंडिया की टीम पहुचकर मानक के अनुसार सभी प्रकार की गुणवत्तापूर्ण की बरीकी से देख रेख करते हुये हर पहलुओ पर जांच किया।हेल्थ वेलेन सेन्टर नेशनल ऑफ इंडिया की आई हुई टीम ने व्यवस्था को देखकर मानक स्वरूप किये गये कार्य वह सेन्टर पर मौजूद लोगो के कल्चर से बहुत ही प्रभावित हुये जांच मे आये हुये अधिकारियों ने मौजूदा ग्राम प्रधान नीलू सिह की भी जमकर की सराहना किया देखा जाये तो बहुत जल्द नवनिर्माण आयुष्मान आरोग्य मन्दिर बेलवा हसंनपुर मे हेल्थवेलेन सेन्टर नेशनल आफ इंडिया टीम के जांच के उपरांत गवर्नर ऑफ इण्डिया का सार्टिफिकेट पर मोहर लगना तय है। बेलवा हसंनपुर आयुषमान आरोग्य मंदिर का मानक जांच नेशनल असेसर डॉ0 जागृति बहुगुणा एवं डॉ0 शाइस्ता गनई के द्वारा किया गया है। जिसमे अधीक्षक डॉ अवनीश चंद्रा, बीसीपीएम कमलेश धर द्विवेदी , ए आर ओ आलोक तिवारी के द्वारा पूरा प्रबंधन एवं क्वालिटी एससुरेंस का काम कराया गया , अच्छी गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए निर्देशित भी किया गया ,इस पहल वह कार्यक्रम के दौरान मौजूदा ग्राम प्रधान नीलू सिंह के द्वारा भी सराहनीय प्रयास और सहयोग दिया गया। वही सीएचओ चाँदनी, एएनएम सुधा के द्वारा साक्षत्कार दिया गया तो सभी सीएचओ एवं एनम का पूर्ण रूप से बडा ही सहयोग रहा है।