शाहबाद: दीवान कामता परिवार ने साधु संतों को बांटे उपहार

0

 

विधान केसरी समाचार

शाहबाद/रामपुर। मंगलवार को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर नगर के प्रसिद्ध दीवान कामता प्रसाद परिवार की पुत्री कुमारी एडवोकेट माधुरी सक्सेना के द्वारा साधु संतों को बुलाकर उनके सम्मान में गरम कंबल खिचड़ी भोग आदि मिष्ठान वितरण कर आशीर्वाद प्राप्त किया। जिस दौरान अरविंद कुमार सक्सेना , कुमकुम सक्सेना , एडवोकेट राजीव सक्सेना , राशि , ओम बाबू , मुनमुन और सोनू सक्सेना आदि मौजूद रहे।