शाहबाद: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने मकर संक्रांति पर किया खिचड़ी भोग कार्यक्रम
विधान केसरी समाचार
शाहबाद/रामपुर। बुधवार को नगर के श्री राम विद्यालय में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वारा संघ के छः उत्सवों में से एक मकर संक्रांति का उत्सव मनाया गया इसी के निमित शाहबाद नगर की ब्रह्म नगर बस्ती में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाया जाना निश्चित हुआ है। कार्यक्रम के दौरान नगर संचालक उमेश बाबू रस्तोगी , नगर कार्यवाहक कपिल कुमार ,सह नगर कार्यवाह अमर कुमार , अंकुर , हिमांशु भागीरथ, सतीश चैधरी , लखन , बृजेश कुमार, आशु , यशवेंद्र , राहुल गुप्ता राकेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।