सैफनीः सरस्वती शिशु मंदिर में किया गया सामूहिक खिचड़ी भोज का आयोजन
विधान केसरी समाचार
सैफनी। बुधवार को सैफनी स्थित डॉ रामरक्षपाल गुप्ता सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर सामूहिक खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया।जिसमें विद्यालय के सभी बच्चों सहित गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।इस अवसर पर प्रधानाचार्य यशपाल सिंह ने कहा यह पर्व आपसी भेदभाव को समाप्त कर समाज में समरसता और सद्वाव का संदेश फैलाता है। इस दिन सूर्य भगवान धनु राशि को छोडकर मकर राशि में प्रवेश करते है इसलिए इसे मकर संक्रांति उत्सव कहते है। मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा स्नान एवं गंगा तट पर दान को अत्यन्त शुभ माना गया है।मकर संक्रांति सामाजिक समरसता का पर्व है। जिस प्रकार गुड़ स्वयं को अग्नि पर तपाकर व गला कर बिखरे हुए तिल के दानों को अपने साथ जोड़ लेता है और एक स्वादिष्ट व्यंजन का निर्माण करता है, ठीक उसी प्रकार हमें भी गुड़ की भूमिका निभानी है।इस अवसर पर विवेक वशिष्ठ,बजरंग दल विभाग संयोजक विशालवीर तूफानी,आकाश प्रजापति,सत्यम ठाकुर,गौरव जोशी,गौरव भटनागर,खेमवीर सिंह,राहुल सागर, सत्यनारायण शर्मा, प्रीति ठाकुर आदि मौजूद रहे।