प्रतापगढः खिचड़ी भोज के साथ सम्मान समारोह का आयोजन
विधान केसरी समाचार
प्रतापगढ़। जिले में मकरसंक्रांति के उपलक्ष्य में कमला सेवा संस्थान के आयोजकत्व में शहर के टेजरी चैरहा स्थित हनुमान मंदिर पर बुधवार को खिचड़ी भोज एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ परशुराम सेना के अध्यक्ष प्रदीप शुक्ल, भाजपा नगर अध्यक्ष आलोक गर्ग, संस्थान के संरक्षक दिनेश चन्द्र पांडेय व अन्य लोगों की उपास्थित में मंदिर के पुजारी पंडित सुभाष पाण्डेय के मुखारविंद से वैदिक मंत्रों चारण के साथ किया गया। इस मौके पर आने-जाने वाले राहगीरों सहित भारी संख्या में लोगों ने खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर संस्थान द्वारा प्रभु श्रीराम पटका व मां बेल्हा देवी का चित्र अतिथियों को भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर परशुराम सेना के अध्यक्ष प्रदीप शुक्ल ने कहा कि सनातन धर्म में अन्न दान को महादान की श्रेणी में रखा गया है। इस मौके पर जिला अभिसूचना ईकाई के इन्स्पेक्टर अतुल्य कुमार पांडेय ने कार्यक्रम की प्रसंशा करते हुए कहा कि मकर संक्रांति प्रेम भाईचारगी एवं एकता का महान त्यौहार है। बड़ों के प्रति यह सम्मान ही हमारी संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक है।इस मौके पर संस्थान के संरक्षक दिनेश चन्द्र पांडेय ने कहा कि इस तरह के त्योहार से युवा पीढ़ी को सामाजिकता का ज्ञान होता है और उनके अंदर भी नई ऊर्जा और संस्कार का संचार होता है। अंत में कार्यक्रम के आयोजक संस्थान के संस्थापक प्रत्यूष पाण्डेय ने सभी आगंतुकों एवं अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन का उद्देश्य रहा कि लोग त्योहार की गरिमा को लोग अच्छी तरह समझ कर इससे प्रेरणा ले सके।इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रशांत कुमार पांडेय,शुभम सिंह, अभिषेक दूबे, अजीत शर्मा, परमानंद मिश्र,देश राज सिंह, प्रतीक मिश्र, कार्तिकेय शुक्ल,अनुज सिंह, प्रशांत पाण्डेय आलोक,आशुतोष पांडेय, राहुल पाण्डेय, अभिषेक सिंह गंगेश,सहित अन्य सहयोगी मौजूद रहे।