प्रतापगढः शिक्षक विधायक ने नगर पंचायत को सौपी ट्राली ट्रांसफार्मर की सौगात, खुशी
विधान केसरी समाचार
लालगंज/प्रतापगढ़। नगर पंचायत को शासन द्वारा ट्राली ट्रांसफार्मर की सौगात मिली है। शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने बुधवार को स्थानीय विद्युत उपकेन्द्र पर आयोजित कार्यक्रम में नगर के लोगों को अठारह लाख रूपये की लागत से निर्मित चार सौ केवीए क्षमता का ट्राली ट्रांसफार्मर की सौगात सौंपी। उन्होनें कहा कि नगर पंचायत के वार्डो में अब अचानक ट्रांसफार्मर के जल उठने पर यह सुविधा तत्काल विद्युत आपूर्ति बहाल रखने में महत्वपूर्ण होगी। ट्राली ट्रांसफार्मर की सौगात को लेकर लोगों के चेहरे पर खुशी देखी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी व संचालन अवर अभियंता बसन्तलाल ने किया। इस मौके पर एमएलसी प्रतिनिधि अभिमन्यु सिंह, शिक्षक नेता बृजेश द्विवेदी, पूर्व सभासद छोटे मिश्र, शास्त्री सौरभ त्रिपाठी, सभासद सुरेश गुप्ता, मनीष मिश्र, ऋषि द्विवेदी, नागेश्वर द्विवेदी, लव तिवारी आदि रहे।