मिर्जापुर: श्री विंध्य पंडा समाज के द्वारा खिचड़ी का हुआ वितरण
विधान केसरी समाचार
मिर्जापुर। कई वर्षों से मां विंध्यवासिनी धाम में अमृतमयी प्रसाद के रूप में मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी का वितरण देवी भक्तों के बीच में किया जाता है। इसी के परिपेक्ष में कई कुंतल प्रसाद स्वरूप खिचड़ी का वितरण देवी भक्तों के बीच पंडा समाज के द्वारा किया जा रहा है। मकर संक्रांति के दिन मां विंध्यवासिनी मंदिर से देवी भक्तों के बीच खिचड़ी की परंपरा कई वर्षों से चली आ रही है। प्रसाद स्वरूप खिचड़ी प्राप्त करके देवी के भक्त निहाल हो रहे हैं। समाज के प्रमुख समाजसेवी,शिक्षाविद,स्वर्गीय,छबीले मिश्रा व अन्य सदस्यों के द्वारा यह प्रयास शुरू किया गया था जो मकर संक्रांति के पर्व पर परंपराओं का निर्वाह हो रहा है।
इस अवसर पर श्री विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी, समाज के मंत्री, भानु पाठक, तेजन गिरी, गौतम द्विवेदी,प्रहलाद मिश्रा, संगम लाल त्रिपाठी,शनि दत्त पाठक, अवनीश मिश्रा,रघुवर उपाध्याय, रत्न मोहन मिश्रा,प्रकाश भट्ट, केदार भंडारी,तमाम तीर्थ पुरोहित खिचड़ी वितरण में अपना सहयोग देते चले आ रहे हैं।