बाराबंकीः बीडीओ ने समीक्षा बैठक कर मातहतों को दिये आवश्यक निर्देश

0

 

विधान केसरी समाचार

रामनगर /बाराबंकी। खंड विकास अधिकारी रामनगर जितेंद्र कुमार ने पंचायत सचिवों एवं तकनीकी सहायकों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। बुधवार को अपने कार्यालय में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए बी डी ओ ने मनरेगा कार्यो में तेजी लाने तथा गुणवत्तापूर्ण ढंग से काम कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा प्राथमिकता के आधार पर खेल मैदानों का कार्य अभिलंब पूर्ण कराए जाने को कहा।बी डी ओ ने जीरो पॉवर्टी, आवास सर्वे फार्मर रजिस्ट्री आदि की भी प्रगति जानी। पंचायत सचिवों एवं तकनीकी सहायकों से रूबरू होते हुए खंड विकास अधिकारी ने कहा है कि जो मनरेगा मजदूर 81 दिन का काम कर चुके हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर काम पर लगाकर 100 दिन पूरे किए जाएं। जिन ग्राम पंचायतों में मनरेगा के कामों की रफ्तार धीमी थी नाराजगी जताते हुए तेजी लाने और अधिक से अधिक मजदूरों को लगाने के निर्देश दिए। सभी ग्राम पंचायत में दो-दो तालाबों पर काम शुरू कराए जाने को कहा इसके अलावा शत प्रतिशत लेबर बजट पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी शिथिलता बरतने वाले कर्मचारी कार्रवाई के लिए तैयार रहें ।समीक्षा बैठक में सहायक विकास अधिकारी कृषि डॉ दलबीर सिंह यादव ए डी ओ पंचायत अभय शुक्ला ए डी ओ कोऑपरेटिव निरंकार सिंह यादव ए डी ओ समाज कल्याण रूबी सिंह अवर अभियंता लघु सिंचाई अरुण कुमार व्यास पंचायत सचिव दयानंद ऋषभ पांडेय विजय कुमार तकनीकी सहायक बराती लाल के वर्मा राजेंद्र प्रसाद प्रमोद कुमार आफताब आलम अमर सिंह लेखाकार अशोक कुमार सहित सभी पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक मौजूद रहे।