बाराबंकीः जर्जर मकान की छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत

0

 

विधान केसरी समाचार

रामनगर /बाराबंकी। जर्जर मकान की छत गिर जाने से एक व्यक्ति की दबकर मौत हो गई सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। कस्बा व थाना रामनगर के मोहल्ला कादिराबाद के केसरीपुर निवासी अनीश राठौर पुत्र जगत नारायण राठौर 28 वर्ष बुधवार को अपने मकान की छत पर बैठे थे उसी समय अचानक जर्जर मकान की छत गिर गई परिणाम स्वरूप उसी के मलबे में अनीश राठौर दब गए। हादसे के बाद हड़कंप मच गया शोर शराबा सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे अनीश को निकालकर आनन-फानन में सीएचसी रामनगर पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी तहसीलदार भूपेंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और अवश्य लिखा पढ़ी कर सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।