बाराबंकी: खेल शारीरिक व्यायाम का साधन है – जिला पंचायत सदस्य
विधान केसरी समाचार
जैदपुर /बाराबंकी । खेल शारीरिक व्यायाम का साधन है । खेलों से युवाओं की शारीरिक प्रतिभा में निखार होती है।साथ ही ग्रामीण अंचलों में छिपी प्रतिभाओ में निखार आता है। उक्त बातें ग्राम गहरैला मजरे सहादतगंज स्थित तिहदा मैदान पर आयोजित ग्रामीण क्रिकेट टूनामेंट के फाइनल मैच मे प्रतिभागी टीमों को ट्राफी देते हुए जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद अहमद शहंशाह ने कही उन्होंने कहा किक्रिकेट पूरी दुनिया मे अंतराष्ट्रीय खेल के तौर पर खेला जाता हैं। ग्रामीण अंचलों में क्रिकेट के बेहतरीन प्रतिभाएं है जरूरत है उनमें निखार लाने की जिसके लिए सरकार को चाहिए कि गांव की इन प्रतिभाओ को संसाधन उपलब्ध कराकर अवसर देना चाहिए उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए।
बुधवार को प्रतियोगिता का फाइनल मैच आलापुर एव जलालपुर के बींच खेला गया जिसमे जलालपुर टीम के कप्तान सतीश बाबा ने टाश जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरो मे आलापुर टीम को 84 रन का टारगेट दिया। जवाब में आलापुर टीम के कप्तान मो0 फरमान ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए बहुत ही आसानी के साथ इस मैच को जीत कर ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया। विजेता टीम को हाजी वारिस अली शाह मासोलिम ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद अहमद शहंशाह, पूर्व प्रधान सआदतगंज हाजी मुल्ला मोहम्मद असरार अंसारी, पूर्व बीडीसीध्समाजसेवी मोहम्मद अनवर अंसारी, हाजी असरार अंसारी, इरशाद कामिल प्रधान अनूपगंज, मोऽ अनवर अंसारी बीडीसी, हाफिज नोमान ने प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की। इस मौके पर अखलाक राईन, , शादाब राईन, शाह हसन गांगुली, फारुक राईन, फुजैल राईन सहित तमाम दर्शक मौजूद रहे।