लखनऊ: महिला ने सूदखोर पर प्रताड़ना का आरोप लगा दर्ज कराया मुकदमा 

0

 

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़िता लाखो रूपये सूदखोर को देने का बाद भी सूदखोरी से प्रताड़ित हो आत्महत्या के इरादे से संगम पहुँच गई द्य महिला के पति ने स्थानीय थाने पर पत्नी की गुमसुदगी दर्ज कराइ थी वहीं खोजबीन के बाद बरामद महिला ने पुलिस से अपनी पीड़ा व्यक्त की जिसपर कृष्णा नगर पुलिस ने सूदखोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है कृष्णा नगर इंस्पेक्टर पी के सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के विनय नगर निवासी रिचा शुक्ला पत्नी अमित कुमार शुक्ला ने एक वर्ष पुर्व आकाश सोनकर नामक व्यक्ति से एक लाख रुपये बतौर कर्ज के रूप में लिया था जिसके एवज में करीब 6 लाख के जेवर रेहन के रूप में रखा था इस बीच उसने करीब दो लाख अस्सी हजार रूपये किस्तों में वापस भी किये लेकिन मूल रकम और ब्याज निरंतर उस पर बने हुए थे आरोप है कि जब उसने पैसे देने से मना कर किया तो आकाश सोनकर ने हमको मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा तथा धमकी दी कि समाज और मोहल्ले मे बदनामी करेगा बदनामी की डर पीड़िता  आत्महत्या के इरादे से घर से निकलकर संगम चलीद्य पत्नी के अचानक गायब होने पर पति अमित शुक्ला की शिकायत पर  कृष्णानगर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी । इस दौरान परिवार वालो ने पीड़िता को खोज निकाला जिसके पश्चात लखनऊ लौटी पीड़िता ने कृष्णा नगर थाने पहुंची पीड़िता ने पुलिस को आपबीती बताई द्य पीड़िता की आपबीती सुन कृष्णा नगर पुलिस ने मंगलवार को पीड़िता की शिकायत पर आरोपी सूदखोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी है।