लखनऊ: सरकार की सहूलियत देने के लिए मंत्री को दिया ज्ञापन
विधान केसरी समाचार
लखनऊ। मंडी समितियों में ठेके के सफाई कर्मचारी को सरकार की सहूलियत देने के लिए दिनेश प्रताप सिंह मंत्री कृषि विपणन से मिल कर समस्याओं को दूर कराएंगेसप्रदेश की मंडियों में सफाई कर्मचारी को नहीं मिल रही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार की सहूलियतें यह बात प्रेस को बताते हुए चंदन लाल वाल्मीकि राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष वंचित शोषित सामाजिक संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही।वाल्मीकि ने कहा कई वर्षों से मंडी परिषद ने सफाई कर्मचारी के पदों को समाप्त कर अन्य कार्यों के लिए पदों का समायोजन कर दिया। प्रदेश की मण्डी समितियों में सफाई का कार्य पुण्यता ठेके पर है। जो निदेशक मण्डी परिषद उत्तर प्रदेश के अधीन है। मण्डी समिति में सफाई कर्मचारियों को भुगतान उप निदेशक निर्माण द्वारा बनाए गए आगणन द्वारा किया जाता है।लेकिन मण्डियों में सफाई कर्मचारियों को पूर्ण भुगतान श्रम विभाग द्वारा निर्धारित देयकों और उनकी सामाजिक सुरक्षा के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संघटन की सुविधाओं को अनदेखा किया जा रहा है।मण्डी समितियों में सफाई व्यवस्था और सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए परिसंघ का एक शिष्ट मंडल शीघ्र दिनेश प्रताप सिंह राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कृषि विपणन उत्तर प्रदेश सरकार से मिल कर सफाई कर्मचारियों और सफाई ठेकेदारों की समस्याओं से अवगत कराया जाएगा वाल्मीकि ने कहा उप निदेशक निर्माण मण्डी परिषद द्वारा बनाए गए आगणन और सचिव मण्डी समितियों की शर्तों में अनेक भिन्नता के कारण सफाई कर्मचारियों और सफाई ठेकेदारों दोनों के आर्थिक और सामाजिक नुकसान है। जिससे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुसार सफाई कर्मचारियों के हित कतई सुरक्षित नहीं है।