लखनऊः स्वंय की पत्नी को दहेज की मांग करते हुए प्रताडित कर हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

0

 

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट मलिहाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति द्वारा स्वयं की पत्नी को दहेज की मांग करते हुए प्रताड़ित कर हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि सुरसालीजनों द्वारा वादी मुकदमा अर्जुन रावत पुत्र स्व० सिंगरू रावत नवासी ग्राम जुमिनया थाना अतरौली हरदोई की नातिन मृतक वन्दना रावत को दहेज की माँग करते हुये प्रताडित करना व हत्या कर देने की सूचना पर थाना पर मु0अ0सं0-009ध्2025 धारा 85ध्80(2) बीएनएस व 3ध्4 डीपी एक्ट पंजीकृत किया गया था। वहीं मलिहाबाद पुलिस टीम ने क्षेत्र के शीतलन मन्दिर कस्बा मलिहाबाद से जूर्म से अवगत कराते हुये अभियुक्त प्रदीप रावत पुत्र राजकुमार रावत निवासी ग्राम कुन्डरा खुर्द थाना मलिहाबाद उम्र करीब 24 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मलिहाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभियुक्त प्रदीप रावत को न्यायिक अभिरक्षा मे भेज दिया गया जहां से उसे जेल भेज दिया जायेगा।