सैफ अली खान पर हमला: शरीर में 6 जगहों पर वार, रीढ की हड्डी में गहरी चोट, लीलावती में इलाज

0

 

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ है. बीती रात 2 बजे के करीब उनके घर में एक अनजान शख्स घुस गया जिसने एक्टर पर एक के बाद एक 6 बार वार किए. सैफ फिलहाल मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट हैं जहां उनका इलाज चल रहा है. इस मामले में अब तक क्या-क्या जानकारिया सामने आई हैं, इसके बारे में यहां बता रहे हें.

हमलावर सैफ अली खान के घर में चोरी के इरादे से आया था और इस दौरान उसे घर की नौकरानी ने पकड़ लिया. पहले चोर की नौकरानी से ही हाथापाई हुई जिसके आवाज सुनकर सैफ अपने कमरे से बाहर आ गए. इसी दौरान हमलावर ने सैफ पर चाकू से वार कर दिया. इसके बाद उनका स्टाफ और ड्राइवर उन्हें अफरा-तफरी में हॉस्पिटल लेकर गया.

चाकू से हुए हमले में सैफ अली खान को 6 जगह चोट लगी है. उनके गले पर 10 सेंटीमीटर लंबा घाव आया. एक्टर की कमर और हाथ पर भी चोट आई है. सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी में वार किए गए चाकू का हिस्सा टूटकर घुस गया था. इसे डॉक्टर्स ने सर्जरी करके निकाला है. डॉक्टर्स की मानें तो इस चोट से सैफ अली खान पैरालाइज भी हो सकते थे.

सैफ अली खान के रीढ़ की हड्डी की सर्जरी पूरी हो गई है. डॉक्टर्स ने सर्जरी करके चाकू का ढाई इंच का टूटा हिस्सा निकाल लिया है और उनकी कॉस्मेटिक सर्जरी भी पूरी हो गई है. एक्टर खतरे से बाहर हैं और उन्हें जल्द आईसीयू में शिफ्ट किया जाएगा. एक्टर कल डिस्चार्ज भी हो सकते हैं.

करीना कपूर सैफ अली खान से मिलने लीलावती अस्पताल पहुंचीं. इससे पहले सैफ की साली करिश्मा कपूर और बहन सोहा अली खान भी पति के साथ अस्पताल गई थीं.