टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज के फैन हैं रोहित शर्मा

0

 

भारतीय क्रिकेट टीम के अंदर हालात कैसे हैं, यह तो टीम मैनेजमेंट ही जाने. मगर टीम इंडिया के अंदर आपसी फूट की अटकलों ने भारत में क्रिकेट जगत को अपने आगोश में ले रखा है. रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट से बाहर बैठना उनके रिटायरमेंट की अफवाहों को तूल दे रहा था. वहीं उनकी और कोच गौतम गंभीर की आपसी लड़ाई का विषय भी खूब चर्चाओं में बना रहा है. अब हालात ऐसे हैं कि कप्तान रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट ढूंढने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऐसे में युवा तेज गेंदबाज आकाशदीप के इंटरव्यू ने इस मामले को नया मोड़ दिया है.

न्यूज एजेंसी PTI को दिए एक इंटरव्यू में आकाशदीप ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर काफी कुछ कहा है. उन्होंने बताया, “रोहित शर्मा को मेरे ऊपर बहुत भरोसा है कि मैं किसी भी वक्त विकेट ले सकता हूं. वो मुझे बोलते भी हैं कि मैं हर एक गेंद पर विकेट लेने में सक्षम हूं. मैं यदि विकेट नहीं ले पा रहा होता हूं, तो संदेश दे दिया जाता है कि मैं दूसरे छोर से कमान संभालूं और मैच का पेस धीमा करने का प्रयास करूं और रनों की गति पर रोक लगाऊं.”

आकाशदीप ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपना डेब्यू किया था. अपनी डेब्यू पारी में उन्होंने 3 विकेट लेकर प्रभावशाली प्रदर्शन किया था. उसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में उन्होंने 5 विकेट लिए. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ चाहे 2 ही विकेट लिए, लेकिन कई बार बल्लेबाजों को बीट करके उन्होंने साबित किया कि थोड़ा अनुभव हासिल कर वो भारत के टॉप गेंदबाज बनने की काबिलियत रखते हैं. आकाशदीप ने अब तक अपने 7 टेस्ट मैचों के करियर में 15 विकेट लेने के साथ-साथ बैटिंग से भी प्रभावित किया है.