बीसलपुर: सरकारी अस्पताल के रैन बसेरा में लगाये गये हीटर

0

 

विधान केसरी समाचार

बीसलपुर। सरकारी अस्पताल में असहाय गरीबों के लिए रैन बसेरा चालू किया गया। जिसमें हीटर की भी व्यवस्था की गयी है। रैन बसेरा का अधीक्षक ने निरीक्षण किया। बीसलपुर सरकारी अस्पताल में ठंड को देखते हुए ठंड से बचाव के लिए जरुरतमंदों के लिए रैन बसेरा बनाया गया है। इस रैन बसेरा में ठंड से बचाव किया जा सके इसके लिए बिजली का हीटर लगाया गया है। अधीक्षक डा0 लेखराज ने रैन बसेरा का निरीक्षण किया। उन्होंने रैन बसेरा में ड्यूटी कर रहे स्वास्थ्यकर्मी को आवश्यक निर्देश दिये।