कन्नौज: डीएम ने की सर्वोच्च प्राथमिका विकास के तहत अधिकारियों के साथ की बैठक
विधान केसरी समाचार
कन्नौज। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में मुख्यमंत्री की सर्वाेच्च विकास प्राथमिकता कार्यक्रम (सीएम डैश बोर्ड) के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने समीक्षा करते हुए स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं में व्यक्तिगत ध्यान देते हुए प्रगति बढ़ाये। सभी अधिकारी सी0एम0 डैशबोर्ड पोर्टल पर अपने विभागीय प्रपत्रों का अवलोकन करते हुए विभाग से सम्बन्धित रैंक में आपेक्षित सुधार लाए, जिससे जिले की रैंकिग और बेहतर हो सके। सी0एम0 डैशबोर्ड पर डाटा फीडिंग कार्य को अद्यतन रखा जाए।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद के सरकारी व निजी चिकित्सालयों का बायोमेडिकल बेस्ट कूडे में न डाला जायें इसका निस्तारण संबाधित फार्म द्वारा कराया जायें। एम्बुलेंस 108 व 102 मरीजों के पास समय से पहॅुचना चाहिए। बायो मेडिकल का रख-रखाव पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होनें अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश देते हुए कहा कि विद्युत बिल त्रुटि में सुधार लाया जायें, बिजली चोरी को अभियान चलाकर रोका जायें। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि अण्डा उत्पादन की बढोत्तरी हेतु नयी इकाईयों को बढ़ाया जाये। पात्र लाभार्थियों का चयन कर योजना से लाभान्वित किया जाये। मत्स्य संपदा योजना के अन्तर्गत मछली पालन से जुड़े लोगों को योजनाओं से लाभान्वित किया जाये। नदियों में होने वाले मत्स्य पट्टा आवंटन पर विशेष ध्यान दिया जाये। जिला समाज कल्याण अधिकारी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के पात्र इच्छुक लाभार्थियों के आवेदन अभी से कराये। लोगों की सुविधा हेतु विवाह स्थल क्षेत्रवाइज लोकेशन भी निर्धारित करें। लाभार्थियों का भुगतान भी समय से किया जाये। फैमिली आईडी बनाने में विशेष फोकस किया जाये और लंबित आवेदनों का निस्तारण भी समय से किया जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री राम कृपाल चैधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 स्वदेश गुप्ता, जिला विकास अधिकारी श्री नरेन्द्र देव द्विवेदी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री वीर सिंह सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।