शाहबाद: 40 दिन बाद भी नही बन सकी सड़क, अधर में लटका काम

0

विधान केसरी समाचार

शाहबाद/रामपुर। शहर के मैन बाजार को जाने वाली सड़क का काम 40 दिन बाद भी अधर में लटका हुआ है। ठेकेदार नाली निर्माण कराने के बाद गायब से हो गए है। जहाँ रोड को नैनीताल के माल रोड व दिल्ली के कनॉट प्लेस जैसा रोड बनाने का सपना दिखाया गया था तो उसके बदले में नगर पंचायत के जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते अभी तक शहरवासियों को मायूसी ही मिली।

हम बात कर रहे है शाहबाद के नगर पंचायत और स्टेट बैंक के सामने के वाले रोड की। जहाँ बीते 40 दिन पहले रोड किनारे के अतिक्रमण को हटाया गया था साथ ही साथ स्टेट बैंक की दीवार और बराबर की मार्किट के आगे के पक्के निर्माण को तोड़कर सड़क को चैड़ा करने का प्लान तैयार किया गया। सड़क के बीच मे डिवाइडर लगाकर दोनों ओर सुंदर लाइटें लगाने का प्लान बनाया गया। सड़क चैड़ीकरण के बीच में आ रही नाले पर बनी नगर पंचायत की दुकान को तोड़ा गया। बिलारी तिराहे पर बनाए गए यात्री शेड, शौचालय और प्याऊ को बीच से हटाकर फव्वारा लगाने का प्लान भी लोगो के सपनो तक सीमित रह गया। इस मामले पर एसडीएम हिमांशु उपाध्याय ने कहा कि रोड को जल्द से जल्द बनवाकर लोगो को राहत दिलाई जाएगी।