शाहबादः एसडीएम ने किया शाहबाद ब्लॉक कार्यालय का औचक निरीक्षण
विधान केसरी समाचार
शाहबाद/रामपुर। गुरूवार को शाहाबाद एसडीएम हिमांशु उपाध्याय के द्वारा खंड विकास कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के समय नरेन्द्र कुमार गंगवार खण्ड विकास अधिकारी शाहबाद अपने कर्मचारियों के साथ उपस्थित मिले । निरीक्षण के समय किसी भी प्रकार की कोई अनिमित्ता नही पायी गयी एवं साफ सफाई अच्छी पायी गयी। जिस दौरान ए डी ओ पचायत शाहाबाद वेदकाश शर्मा भी रहे।