Sonebhadra: मुख्यमंत्री ने 698 करोड़ रूपये की 129 विकास परियोजनाओं का बटन दबाकर किये लोकार्पण एवं शिलान्यास।

0

दिनेश पाण्डेय ब्यूरो

सोनभद्र। प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने आज डायट परिसर  में आयोजित विधायक खेल महाकुंभ के समापन समारोह में सम्मिलित हुए,  मुख्यमंत्री ने बटन दबाकर 129 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किये, जिनकी कुल लागत 698 करोड़ रूपये है, इसमें 68 परियोजनाओं का लोकार्पण, जिनकी लागत लागत 356 करोड़ 69 लाख है तथा 61 परियोजनाओं का शिलान्यास जिनकी लागत 341 करोड़ 45 लाख रूपया है।
जनपद सोनभद्र में 1 लाख 97 हजार 17 करोड़ का इन्वेस्ट एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर किया गया है, इस एम0ओ0यू0 पर कार्य जनपद होगा, तो 40 हजार लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगें। डबल इंजन की सरकार इन कार्यक्रमों के साथ आगे बढ़ रही है, प्रधानमंत्री जी के प्रेरणा से हर ब्लाक में मिनी स्टेडियम हो, गांव में खेल का मैदान हो, जनपद स्तर पर स्टेडियम हो, सरकार ने खेल कूद की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए अनेक कार्यक्रम चलाये हैं, खासकर ओलम्पिक खेल में एकल मेडल स्वर्ण पदक जीतने पर 6 करोड़, रजत पदक जीतने पर 4 करोड़ व कांस्य पदक जीतने पर 2 करोड़ रूपये की धनराशि दी जाती है, कामन वेल्थ्य,एशियन गेम्स में धनराशि दी जाती है, कामन वेल्थ्य में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को नौकरी भी दी जाती है, राजकुमार पाल हाकी में मेडल जीतने पर डिप्टी एसपी का पद दिया गया। वनाधिकार अधिनियम के अर्न्तगत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति व अन्य परम्परागत वन निवासियों को 16000 से अधिक पट्टों का वितरण किया गया और इन्हे खतौनी में भी अंकित करते हुए पट्टाधारकों को खतौनी वितरित की जा रही हैं।
इस अवसर पर विधायक घोरावल डॉ0 अनिल कुमार मौर्या, पूर्व राज्यसभा सांसद रामसकल, एम0एल0सी0 श्याम नारायण सिंह उर्फ विनित सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष, मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर, डी0आई0जी0 मीरजापुर, जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता, पूर्व सांसद नरेन्द्र कुशवाहा, भाजपा के जिला प्रभारी अनिल सिंह, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी(नमामि गंगे) रोहित यादव,डीपीआरओ,नमिता शरण,समाज कल्याण रमाशंकर यादव सहित सम्मानित जनप्रतिनिधिगण एवं सम्मानित अधिकारीगण उपस्थित रहें।