दिल्ली में छात्रों को मिलेगी फ्री बस की सुविधा-अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार सबसे ज्यादा तवज्जो शिक्षा को देती है। बहुत से गरीब बच्चे हैं जिनकी शिक्षा इसलिए रह जाती है क्योंकि उनके पास स्कूल-कॉलेज जाने के लिए पैसे नहीं होते हैं। हम आज ऐलान करते हैं कि हमारी सरकार बनेने पर स्टूडेंट्स को भी बसों में फ्री सफर दिया जाएगा।