अश्लीलता फैलाने के मामले में ठाणे पुलिस का बड़ा एक्शन
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने एक बार में कथित तौर पर अश्लीलता फैलाने के आरोप में 8 महिलाओं और इतने ही ग्राहकों समेत करीब 40 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। शुक्रवार को इस बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि कल्याण-शील रोड पर स्थित बार में 14 जनवरी की रात की गई छापेमारी के दौरान वहां कथित अश्लीलता का मामला सामने आया था। अधिकारी ने बताया कि डोंबिवली में मनपाड़ा पुलिस ने बुधवार को बार से जुड़े 23 लोगों, 8 महिला कर्मियों और 8 ग्राहकों के खिलाफ आपत्तिजनक आचरण के लिए केस दर्ज किया है।
ठाणे जिले में ही पुलिस ने एक स्कूल टीचर के खिलाफ भी केस दर्ज किया है, जिसने कथित तौर पर कक्षा के अंदर 11 साल के छात्र को थप्पड़ मारा था। एक अधिकारी ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि घटना 13 जनवरी को भिवंडी इलाके के एक स्कूल में हुई। अधिकारी ने नाबालिग के माता-पिता की शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि शिक्षक सैफ इकबाल अंसारी ने कथित तौर पर उस बच्चे को पीटा, जब वह किताब लेने के लिए अपने क्लासमेट के पास गया था। भिवंडी शहर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि अंसारी के खिलाफ बुधवार को BNS एवं किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
वहीं, महाराष्ट्र के नवी मुंबई पुलिस ने चोरी के कम से कम 7 मामलों का पता लगाते हुए 41 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उसके पास से लगभग 60 लाख रुपये मूल्य का कीमती सामान बरामद किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आसिफ जाहिर शेख ने पिछले साल नवंबर और दिसंबर में ऐरोली, रबाले तथा वाशी इलाकों के कई घरों में कथित तौर पर सेंधमारी की थी और कुछ दिन पहले उसे कर्नाटक के गुलबर्गा से गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शेख के पास से सोने-चांदी के आभूषण और 16 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं।