अजय दुबे डाला रिपोर्टर
सोनभद्र। ट्रक स्वामी व पटेल गुड्स कैरियर ट्रांसपोर्ट के मालिक द्वारा कोई मदद नहीं मिलने से नाराज है परिजन। एंबुलेंस में महिला को रख परिजन ट्रांसपोर्ट ऑफिस के सामने कर रहे विरोध प्रदर्शन इलाज इलाज कराने की मांग कर रहे परिजन आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है घायल महिला के परिजन बीते 15 जनवरी को पटेल गुड्स कैरियर के सामने ट्रक ने रौंदा था अधेड़ महिला को डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के वैष्णो मंदिर के पास डाला बारी का मामला।