Sonebhadra: रेडियोलॉजिस्ट के बिना जनपद में हजारों अवैध अल्ट्रासाउंड का कारोबार पुरुष कर रहे है जांच।

0

दिनेश पाण्डेय ब्यूरो

मुख्यालय से लेकर नगर तक अवैध रूप से छाया हुआ है मकड़जाल की तरह सेंटर।

सोनभद्र। मेडिकल अस्पताल में दलालों का बोल बाला आप को बता दे कि जनपद में कई ऐसे निजी हॉस्पिटल व अल्ट्रासाउंड सेंटर जो मेडिकल कालेज के अधीन है जो दलाल सेट करके ले जाते है चाहे सर्जरी हो या अल्ट्रासाउंड मरीजों को अगर कोई बरगला कर अल्ट्रासाउंड के लिए अवैध सेंटर पर ले जाता है तो उन्हें सेंटरों द्वारा कमीशन दिया जाता है। कई बार इसकी शिकायत होने के बाद भी जस के तस पड़ा हुआ है कुछ दिन पहले महिला आयोग सदस्य जब पहुची निरीक्षण करने तो मरीजो के साथ खिलवाड़ किया गया और इसको माना कि गलब हो रहा है।
कमीशन के खेल में फल-फूल रहे हैं अवैध सेंटर, बिचौलिया तंत्र पूरा हावी स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों की माने तो अल्ट्रासाउंड सेंटर में कमीशन का खेल खूब होता है। डॉक्टर को प्रति मरीज कमीशन पहले से तय रहता है जिसके कारण कई नामी व बड़े डॉक्टर भी अवैध अल्ट्रासाउंड में मरीज को भेजते हैं। सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन तो है। लेकिन, यह आम मरीजों के लिए नही है। यहां सिर्फ नाम मात्र का गर्भवती महिलाओं का ही अल्ट्रासाउंड होता है। वह भी न के बराबर सदर अस्पताल प्रशासन का कहना है कि यहां रेडियोलॉजिस्ट नही है। सिर्फ महिला डॉक्टर गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड करती है। सदर अस्पताल में व्यवस्था नही रहने के कारण यहां बिचौलिया तंत्र हावी है। आशा व अन्य बिचौलिए मरीजों को बरगला कर अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर पर ले जाते है। जो कई प्रकार के चेहरे घूम रहे है मेडिकल कालेज में जो मरीजो को खोजते है।