प्रयागराज:जगह जगह पर जाने एवं घूमने के लिए करें साइकिल का प्रयोग
विधान केसरी समाचार
प्रयागराज स्मार्ट सिटी के तहत जगह-जगह चैराहों पर लगाई गई साइकिल का उपयोग करें एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए पहले आधा घंटा बिल्कुल फ्री है। प्रयागराज में प्रमुख चैराहों पर साइकिल सेवा उपलब्ध है इसके लिए आपको एक ऐप डाउनलोड करना होगा उसके बाद आप मिनिमम वायलेट में 300 रखिए उसके बाद 50 एक्स्ट्रा जो कि आधा घंटा से अधिक साइकिल उपयोग करने पर उसमें से धनराज काटी जाएगी पहले 30 मिनट राइट फ्री है उसके 1 घंटे के लिए 5 दो घंटे के लिए 10 तीन घंटे के लिए 25 इस प्रकार से किराया दे है…. तो आप एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए साइकिल चलाइए स्वस्थ रहिए और अत्यधिक किराया वसूली से भी अपने आप को बचाएं।