रुद्रपुर: भाजपा का संकल्प पत्र जारीः विकास शर्मा ने बताया कि मेयर बने तो ऐसे बनाएंगे स्मार्ट सिटी

0

विधान केसरी समाचार

रुद्रपुर। भारतीय जनता पार्टी ने मेयर चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी किया है। मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा ने भविष्य में रुद्रपुर शहर का विकास कैसे करेंगे इसका खाका खींचा। भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में संकल्प पत्र के विमोचन के अवसर पर विकास शर्मा ने कहा कि वे रुद्रपुर नगर निगम क्षेत्र में दक्ष स्क्वायर होते हुए बागबाड़ा से सिडकुल, फुलसुंगी होते हुए बागबाड़ा से सिडकुल, फ्लाईओवर मोड़ से भुरारानी, और तहसील से गंगापुर तक सड़कों का चैड़ीकरण और सुधार सुनिश्चित करेंगे।

हम रुद्रपुर नगर निगम में शामिल हुए भूरारानी, प्रीत विहार, फुलसुंगी, फुलसुंगा, बगवाड़ा एवं मटकोटा की समस्याओं का त्वरित समाधान करेंगे। यहाँ के निवासियों को भूमि स्वामित्व का अधिकार प्रदान किया जाएगा। हम हर वार्ड ग्रीन वार्ड के अंतर्गत सार्वजनिक पार्क एवं ओपन जिम विकसित करेंगे। इसके साथ हरियाली सड़क अभियान के तहत पेड़ लगाएंगे और सड़क किनारों को वर्टिकल गार्डन व लैंडस्केपिंग से सजाएंगे।

सभी नागरिकों के लिए बिल भुगतान, शिकायत समाधान सुनिश्चित करने के लिए माई-सिटी सुविधा केंद्र, निगम कनेक्ट ऐप संचालित करेंगे एवं तहबाजारी संग्रह का डिजिटलीकरण कर शोषण रोकेंगे। साथ ही प्रत्येक वार्ड में जन सुविधा समिति गठित की जाएगी।

हम सार्वजनिक सुरक्षा और सुचारु यातायात के लिए आधुनिक कमांड और कंट्रोल सेंटर स्थापित करेंगे। साथ ही रुद्रपुर नगर निगम क्षेत्र में स्मार्ट स्ट्रीट लाइट, सी.सी.टी.वी कैमरे, वाई-फाई हॉटस्पॉट और सौर ऊर्जा संचालित एलईडी लाइटों से सुसज्जित स्मार्ट पोल स्थापित करेंगे। हम रुद्रपुर नगर निगम क्षेत्र में वेंडिंग जोन का तेजी से विकास करेंगे, जहाँ विक्रेताओं को कम लागत पर प्लग-एंड-प्ले सुविधाएं उपलब्ध कराकर नए रोजगार के अवसर सृजित करेंगे। पार्किग की समस्या के समाधान के लिए योजनाबद्ध स्मार्ट पार्किंग सुविधाएं एवं ई-रिक्शा के लिए समर्पित स्टैंड स्थापित करेंगे हम धार्मिक स्थल संरक्षण मिशन शुरू कर रुद्रपुर नगर निगम क्षेत्र के अटरिया मंदिर सहित सभी मंदिरों का रखरखाव एवं विकास करेंगे।

हम हर घर स्वच्छ मिशन के तहत स्रोत पर 1009 कचरे का पृथक्करण एवं हर घर से कचरा उठ सुनिश्चित करेंगे। कहा कि उन्नत जल शोधन प्रौद्योगिकी और वर्षा संचयन प्रणाली को अपनाते हुए रुद्रपुर नगर क्षेत्र में 24Û7 स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुि करेंगे तथा पुराने जलाशयों का पुनर्जीवन तालाबों का निर्माण कर स्थायी जल प्रब सशक्त बनाएंगे।

सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दूरदराज के इलाकों में मोबाइल स्वास्थ्य वैन व हर वार्ड में नियमित स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था।आवारा मवेशियों के लिए समुदाय-आधारित गौशालाएँ और पशु चिकित्सालय स्थापित करेंगे। हम कल्याणी नदी पुनर्जीवन परियोजना शुरू कर नदी के आस पास बॉकिंग ट्रैक और रिक्रिएशन क्षेत्र का निर्माण करेंगे।

हम एक स्मार्ट सार्वजनिक पुस्तकालय स्थापित करेंगे, जो अत्याधुनिक सुविधाएं एवं डिजिटल संसाधनों से युक्त होगा। हम नागरिक हितैषी कर प्रणाली स्थापित करने के लिए नगर निगम द्वारा लगाए गए सभी करों और शुल्कों की समीक्षा करने हेतु एक समिति का गठन करेंगे।
इस मौके पर विधायक शिव अरोरा, दीपक मेहरा, विनय रोहेला, पूर्व मेयर रामपाल सिंह, दर्जा मंत्री उत्तम दत्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश परिहार, सुरेश कोली, ललित मिगलानी अनिल चैहान, यशपाल घई, मधु राय, रश्मि रस्तोगी, ममता त्रिपाठी आदि मौजूद थे।।