शाहबाद: पुलिस ने एक नफर वारण्टी किया गिरफ्तार
विधान केसरी समाचार
शाहबाद/रामपुर। शुक्रवार को थाना शाहबाद, रामपुर पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी रिजवान पुत्र अनवर अली निवासी ग्राम सुहावा थाना शाहबाद जनपद रामपुर को सम्बन्धित 2472ध्21 मु0अ0सं0 196ध्15 धारा 380ध्411 भादवि में अभियुक्त को उसके मस्कन से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।