बीसलपुर: पीडीए जन जागरण साइकिल यात्रा का दिव्या गंगवार ने किया स्वागत
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। पीडीए जन जागरण साइकिल यात्रा पदाधिकारियों द्वारा पूरे प्रदेश में निकाली जा रही है। यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया। जिसके चलते विधानसभा 130 की पूर्व प्रत्याशी व उनके पति समाजसेवी ने साइकिल यात्रा कर रहे पदाधिकारियों का फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया तथा उन्हें भोजन कराया।
पीडीए जन जागरण साइकिल यात्रा पदाधिकारियों द्वारा पूरे प्रदेश में निकाली जा रही है। बरेली से पीलीभीत तक मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड बरेली के जिला उपाध्यक्ष गौरव यादव, हरजीत यादव, हरवेन्द्र यादव, रामजी द्वारा पूरे प्रदेश में जन जागरण यात्रा निकाली जा रही है। बीसलपुर यात्रा आते ही विधानसभा 130 की पूर्व प्रत्याशी, सपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय सचिव दिव्या गंगवार व उनके पति समाजसेवी चैधरी प्रदीप सिंह पटेल ने साइकिल यात्रा कर रहे लोगों का फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया तथा उन्हें जलपान कराया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि साइकिल यात्रा 2027 में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी जाति वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने का संकल्प लिया गया है। 2027 में सपा मुखिया अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए पूरे प्रदेश में साइकिल यात्रा निकालकर लोगों को जागरुक करने का काम करेंगे। इस मौके पर रुपलाल महातिया, वीरेन्द्र कुमार, राकेश कुमार, अन्नू, पप्पू, मकेश पाठक, ओमप्रकाश, बालकराम गंगवार, हरवेन्द्र यादव, पंकज गंगवार, अनिल गंगवार, राजू गंगवार, अनिल गंगवार, सुनील गंगवार, महावीर, संजय पाठक सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।