उन्नाव: झोपड़ी में अज्ञात कारणों के चलते लगी आग

0

 

विधान केसरी समाचार

उन्नाव। जिले की सदर  कोतवाली क्षेत्र के ललउ खेड़ा  चैकी  अंतर्गत ललऊ खेड़ा  बाजार में झोंपड़ी में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। आग में सदर कोतवाली क्षेत्र के गदन खेड़ा निवासी राम सजीवन पुत्र स्व0 सोहन निवासी की बाजार में स्थित  दुकान (झोपड़ी)  में अज्ञात कारणों के चलते  सुबह करीब 3 रू 30 पर आग लग गई। आग लगने की तत्काल सूचना ग्रामीणों ने  फायर विभाग को   दी। सूचना मिलते ही कुछ समय बाद  मौके पर पहुंचकर फायर  कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर  आग बुझाई।