प्रतापगढः होटल-ढाबे में घरेलू गैस सिलेंडर उपयोग की शिकायत पर छापेमारी, बड़ा सवाल: जांच के बाद होगी कार्रवाई या फिर महज दिखावा
विधान केसरी समाचार
कोहड़ौर/प्रतापगढ। जिले के कोहड़ौर बाजार में शुक्रवार को डीएसओ के निर्देश पर सप्लाई इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने घरेलू गैस के दुरुपयोग की शिकायतें मिलने पर कई दुकानों पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान रसोई गैस के सिलेंडरों का व्यवसायिक उपयोग होता पाया गया। वहीं छापा पड़ने की सूचना पर अन्य प्रतिष्ठानों पर प्रयोग हो रहे घरेलू गैस सिलेंडर को संचालकों ने हटा लिया। जांच टीम की कार्रवाई से गैस का कारोबार करने वाले व रेस्टोरेंट संचालकों में हड़कंप मचा रहा। बता दें कि होटलों में कामर्शियल सिलेंडर के बजाय घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग होने की शिकायत पर जांच टीम कोहड़ौर बाजार पहुंची और बड़े सिलेंडर से छोटे सिलेंडर में गैस भरने और होटल में घरेलू गैस का उपयोग करने वाली दुकानों एवं होटलों का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। इस दौरान रेस्टोरेंट संचालकों के पास कामर्शियल व घरेलू दोनो गैस सिलेंडर मिले। मतलब साफ है कि कामर्शियल सिलेंडर दुकानदारों ने महज दिखाने के लिए रखा है ताकि किसी भी जांच या कार्रवाई से बचा जा सके। जिस घरेलू एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल रसोई में होना चाहिए उसे होटल, ढाबे या रेस्टोरेंट में खफाया जा रहा है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि घरेलू सिलेंडर सस्ता और कॉमर्शियल सिलेंडर महंगा है। सप्लाई इंस्पेक्टर ने बताया कि घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के व्यवसायिक उपयोग एवं सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की गैस छोटे सिलेंडर में भरकर इसका अवैध रूप से बेचने पर अंकुश लगाने के लिए यह कार्रवाई की गई है जांच रिपोर्ट डीएसओ को भेजी जायेगी। फिलहाल कार्रवाई के बाबत पूछने पर सप्लाई इंस्पेक्टर ने गोलमोल जबाब देते हुए कुछ नहीं बताया। अब ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग जांच के बाद कार्रवाई भी करेगा या फिर जांच के नाम पर महज औपचारिकता पूरी कर बेफिक्र हो जायेगा।