प्रतापगढः चकबन्दी कार्यालय के संचालन को लेकर अधिवक्ताओं ने जतायी खुशी
विधान केसरी समाचार
लालगंज/प्रतापगढ़। तहसील परिसर में स्थित चकबंदी कार्यालय में शुक्रवार को फरियादियों की शिकायतो की सुनवाई की गयी। वहीं तहसील परिसर में चकबंदी कार्यालय के संचालन को लेकर अधिवक्ताओं तथा फरियादियों मे खुशी देखी गयी। सहायक चकबंदी अधिकारी रामपाल सिंह ने बताया कि जिन गांवों में चकबंदी करायी जा रही है। वहां भूमि सीमांकन में किसानों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराया जाएगा। उन्होनें मातहतों को किसानों के लिए सभी आवश्यक अभिलेख सुलभता से उपलब्ध कराये जाने के कड़े निर्देश दिये। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संदीप सिंह व महामंत्री सूर्यकान्त निराला की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने चकबंदी अधिकारियों से मिलकर कार्यालीय अभिलेखों को आनलाइन कराए जाने की मांग रखी। इस मौके पर चकबंदीकर्ता संतोष कुमार मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विभाकर नाथ शुक्ल, राव वीरेन्द्र सिंह, शिवाकांत शुक्ल, जितेन्द्र सिंह, संतोष पाण्डेय, जेपी शुक्ला, शिवकुमार गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता, सुमित त्रिपाठी, नीरज सिंह, चित्रसेन सिंह, विमल गौतम, अरूण तिवारी, शहजाद अंसारी, धीरेन्द्र मिश्र, विनोद मिश्र, लाल विनोद प्रताप सिंह, शैलेन्द्र सिंह, विजय प्रकाश त्रिपाठी आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।