शाहबाद: कब्जा मुक्त करायी गयी भूमि का डीएम व एसपी ने किया स्थलीय निरीक्षण
विधान केसरी समाचार
शाहबाद/ रामपुर। शुक्रवार को जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र के साथ नगर पंचायत शाहबाद में पहुंचकर उप जिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी द्वारा नगर पालिका की कब्जा मुक्त करायी गयी शासकीय भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में शासकीय सम्पत्ति को कब्जा मुक्त कराये जाने को लेकर चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत एसडीएम एवं अधिशासी अधिकारी शाहबाद द्वारा नगर पंचायत की शासकीय भूमि जिस पर काफी समय से भू-माफियाओं का कब्जा था, को कब्जा मुक्त कराया गया है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कब्जा मुक्त करायी गयी भूमि को तत्काल सुरक्षित करते हुए उस पर दुकानों का निर्माण एवं स्वनिधि गलियारा आदि बनाये जायें, ताकि नगर पालिका की आय में वृद्वि हो सके। उन्होंने नगर पंचायत में शासकीय भूमि पर प्लान्टर एवं वृक्षारोपण कराये जाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने अधिशासी अधिकारी को यह भी निर्देशित किया कि नगर पंचायत में शासकीय सम्पत्ति का रजिस्टर बनवाते हुए कब्जा मुक्त करायी गयी भूमि का इंद्राज करेंगे और एसडीएम शाहबाद द्वारा सम्पत्ति रजिस्टर का सत्यापन किया जायेगा।जिलाधिकारी ने एसडीएम व अधिशासी अधिकारी को यह अभियान निरन्तर जारी रखने के निर्देश दिये। इस दौरान सी ओ हर्षिता सिंह कोतवाल पकंज पंत आदि अफसर मौजूद रहे।