पैसों के लिए मना करना बहुत मुश्किल-मंदाना करीमी

0

 

मॉडल-एक्टर मंदाना करीमी को बिग बॉस 9 से नेम-फेम मिला था. उन्होंने कुछ फिल्मों में भी काम किया. लेकिन अब वो एक्टिंग छोड़ चुकी हैं. उन्होंने एक्टिंग छोड़ने को लेकर बात की है.

हिंदस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मंदाना करीमी ने बताया, ‘मैं बहुत कम उम्र में मॉडल बन गई थी और मुझे खुद को सपोर्ट करना था. लेकिन इस सबके बीच में स्कूल नहीं जा सकी. मेरा एक फ्रेंड इंटीरियर डिजाइनिंग फर्म का मालिक है और उसने मुझसे पूछा कि क्या मैं ये जानना चाहती हूं कि वो लोग क्या काम करते हैं. जब मैंने फील्ड को एक्सप्लोर किया तो मैंने एंजॉय करना शुरू किया.’

आगे उन्होंने बताया, ‘एक्टिंग एक ऐसी जॉब थी जिसे मैंने कभी एंजॉय नहीं किया. और न ही मैंने इंडस्ट्री को पसंद किया. मैंने वहां जो समय बिताया है उसके लिए मैं आभारी हूं. लेकिन ये वो चीज नहीं थी जो मैं करना चाहती थी और जिसके लिए मैं क्रेजी हो सकती हूं.’

बता दें कि एक्टिंग छोड़ने के बाद मंदाना ने एकेडमिक की तरफ रुख किया. उन्होंने इंटीरियर डिजाइनिंग की पढ़ाई की. इसके बाद से वो इसी फील्ड में काम कर रही हैं और साथ में वो कई इंस्टीट्यूट में विजिटिंग प्रोफेसर के तौर पर काम काम कर रही हैं.

इंटीरियर डिजाइनिंग का एक साल का कोर्स करने के बाद उन्होंने मॉडलिंग और एक्टिंग ऑफर्स लेने बंद कर दिए. उन्होंने कहा, ‘पैसों को मना करना हमेशा मुश्किल होता है. मेरे अभी भी ऐसे दोस्त हैं जो कास्टिंग डायेक्टर्स हैं. जो मुझे ऑडिशन के लिए बुलाते हैं और मुझे उन्हें मना करना पड़ता है. मेरे पास प्रोजेक्ट्स हैं, इवेंट हैं और स्कूल है जिस पर मैं फोकस कर रही हूं.’