अमेठीः युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जनपद स्तरीय खेल लीग प्रतियोगिता का हुआ समापन

0

 

विधान केसरी समाचार

अमेठी। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में तथा उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। आज अंतिम दिवस विजेता खिलाड़ियों को उप जिलाधिकारी न्यायिक अभिनव कनौजिया द्वारा पुरस्कार वितरण कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया गया। आज अंतिम दिन बैडमिंटन, कुश्ती, जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजयी खिलाड़ियों का एसडीएम न्यायिक द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी काशीनाथ, उपक्रीड़ाधिकारी शमीम अहमद, सचिव एथलेटिक्स एसोसिएशन अमेठी संदीप कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी निधि श्रीवास्तव, अपूर्व यादव, रागिनी पांडे, जिला बैडमिंटन एसोसिएशन संघ महेंद्र कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।