बलियाः डीएम ने अद्वैत शिवशक्ति परम धाम, डूहा बिरहा का किया भ्रमण

0

 

विधान केसरी समाचार

बलिया। संत ईश्वरदास ब्रह्मचारी उर्फ मौनी बाबा के अंतिम दर्शन के लिए आने वाले भक्तगणों की सुरक्षा के दृष्टिगत समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमवीर सिंह ने आज अद्वैत शिवशक्ति परम धाम मौनीश्वर धाम डूहा बिरहा का भ्रमण करने के बाद अधिकारियों को दिए।

जिलाधिकारी ने संत ईश्वरदास ब्रह्मचारी उर्फ मौनी बाबा के अंतिम दर्शन के लिए आने वाले भक्तगणों की सुरक्षा के दृष्टिगत व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश अपर जिलाधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झां को दिए।

इसके साथ ही उन्होंने वाहनों की पार्किंग के लिए स्थल चिन्हित करने, बैरिकेडिंग कराने एवं आवागमन के लिए विभिन्न मार्गों को चिन्हित कर रूट प्लान निर्धारित करने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिए।