बीसलपुर: पूर्व प्रधान द्वारा गांव अमरा करोड़ में कराया गया खिचड़ी भंडारा

0

 

विधान केसरी समाचार

बीसलपुर। गांव अमरा करोड़ में पूर्व प्रधान द्वारा खिचड़ी भंडज्ञरे का आयोजन किया गया। जिसमें सुबह से शाम तक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।गांव अमरा करोड़ के पूर्व प्रधान सत्यपाल गंगवार व उनके पुत्र अरुण कुमार गंगवार द्वारा खिचड़ी भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारा सुबह से शाम तक चलता रहा। राहगीरों को रोक रोक कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण कराया। ग्रामीणों ने भी भंडारे में पहुंच कर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।