बीसलपुर: ईटगांव में 22 लाख 99 हजार की लागत से बनेगा बारात घर
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। ईटगांव में ग्राम प्रधान के अथक प्रयासों से 22 लाख 99 हजार की लागत से बारात घर बनवाया जा रहा है। जिसका विद्वानों द्वारा हवन पूजन के बाद निर्माण कार्य शुरु करा दिया गया है। ग्राम प्रधान रोहित गंगवार के अथक प्रयासों से मुख्यमंत्री कोष से 11 लाख, ग्राम निधि से 11 लाख 99 हजार कुल लागत 22 लाख 99 हजार से ईटगांव में बरात घर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसका विद्वानों द्वारा हवन पूजन के बाद निर्माण कार्य शुरु कर दिया गया है। गांव में बारात घर बनने से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गयी है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बारात घर बनने से अब उन्हें बच्चों की शादी के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। हवन पूजन में आदेश कुमार, विनोद कुमार, रामसरन पाल, रामकुमार सिन्हा, वीरपाल, सोनपाल आदि शामिल रहे।