मिर्जापुर: अपूर्व सक्सेना पहले प्रयास में ही बने डीएसपी
विधान केसरी समाचार
मिर्जापुर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग 2022 का परिणाम घोषित किया गया जिसमें आईआईटी बीएचयू के पूर्व छात्र अपूर्व सक्सेना ने अपने पहले प्रयास में डीएसपी बन कर उपलब्धि हासिल की। इनकी डीएसपी में सेकेंड रैंक आई है। उन्होंने बताया कि मैं जब बचपन में अमिताभ बच्चन को पुलिस के रोल में देखता था,तो बहुत इंस्पायर होता था। सोचता था कि बड़ा होकर मैं भी यूनिफॉर्म पहनूंगा। अपूर्व सक्सेना आईआईटी बीएचयू से ग्रेजुएट है। पिता का नाम डॉ.के०के० सक्सेना और मां का नाम ममता सक्सेना है। अपूर्व का कहना है कि वे लोगों के दिमाग में पुलिस को लेकर जो डर बना है,उसे निकालना चाहते है। आगे उन्होंने बताया कि वे अमेरिका में डेढ़ साल बतौर एप्लीकेशन इंजीनियर जॉब की है। जहां उनका 70 लाख का पैकेज था,बस मन देश के लिए काम करने का था इसलिए मैने वहां की नौकरी छोड़ कर लोक सेवा आयोग की तैयारी शुरू कर दी। अपूर्व सक्सेना के इस सफलता पर उनके जीजा आईएमएस बीएचयू के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.रत्नेश कुमार और बहन बीकेएसएमसी चंदौली में असिस्टेंट प्रोफेसर ने बधाई दी है।