बिग बॉस के घर में ईशा संग लव एंगल पर अविनाश मिश्रा ने तोड़ी चुप्पी
रविवार को फाइनली सलमान खान के बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले हुआ. इस बार करण वीर मेहरा के सिर जीत का सेहरा बंधा. करणवीर मेहरा को बिग बॉस 18 की ट्रॉफी के साथ ही 50 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली. वहीं करण के अलावा जो कंटेस्टेंट फिनाले में पहुंचे थे उनमें विवियन डीसेना, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा , ईशा सिंह और चुम दरंग शामिल थे. ग्रैंड फिनाले के बाद, अविनाश ने आखिरकार अपने और ईशा के बीच लव एंगल को लेकर बात की.
अविनाश ने कहा कि वह और ईशा एक-दूसरे के प्रति रोमांटिक नहीं हैं उनमें सिर्फ दोस्ती है. अविनाश ने कहा, “यह कभी भी लव एंगल नहीं था. लोगों के मन में हमारे कपल बनने को लेकर बहुत सारे सवाल और उम्मीदें हैं, लेकिन मेरा विश्वास करें, हम वास्तव में अच्छे दोस्त हैं. अगर भविष्य में कुछ होगा तो मैं जरूर बताऊंगा.’’
वहीं करण वीर मेहरा की जीत के बारे में पूछे जाने पर अविनाश ने कहा, ”मैं जीतना चाहता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. करण का जीतना वेरी वेल डिजर्विंग है. मैंने खेल के दौरान उनके एफर्ट्स के लिए कई बार उनकी सराहना की है. दर्शक विजेता का फैसला करते हैं और उनके फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए. करण ने वास्तव में अच्छा खेला और वह वास्तव में इसके हकदार थे.”
बता दें कि बिग बॉस 18 का फिनाले रविवार 19 जनवरी को मुंबई की फिल्म सिटी में आयोजित किया गया था. सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए इस मेगा शो में आमिर खान और वीर पहाड़िया सहित कई मशहूर सेलेब्स ने शिरकत की. बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान अपने बेटे जुनैद खान और खुशी कपूर की अपकमिंग फिल्म लवयापा के प्रमोशन के लिए बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में पहुंचे थे. पूर्व बिग बॉस फाइनलिस्ट, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन भी फिनाले में शामिल हुए और अपने अपकमिंग शो, लाफ्टर शेफ्स 2 को प्रमोट किया. बता दें कि जहां करण वीर मेहरा ने बिग बॉस 18 जीता, वहीं विवियन डीसेना फर्स्ट रनर अप रहे.